एसबीयू के शिक्षकों और छात्रों ने थाईलैंड में मनाया योग दिवस
बैंकॉक: सरला बिरला विश्वविद्यालय (SBU ) रांची के शिक्षकों और छात्रों ने चुलालोंग्कॉर्न विश्वविद्यालय, बैंकॉक, थाईलैंड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लिया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भारत के थाईलैंड में राजदूत नागेश सिंह ने किया।
बैंकॉक में आयोजित विशेष योग सत्र में विभिन्न योग आसनों और प्राणायाम तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम से भारत और थाईलैंड के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिला है। कार्यक्रम में राजदूत नागेश सिंह ने शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण को बढ़ावा देने में योग के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर बैंकॉक के गवर्नर भी मौजूद थे। साथ ही योग सत्र में बड़ी संख्या में देश-विदेश के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
मालूम हो कि सरला बिरला विश्वविद्यालय के शिक्षक व छात्र इन दिनों शैक्षणिक भ्रमण पर बैंकॉक गए हुए है।
एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने थाईलैंड में शैक्षणिक दौरे पर गए विश्केवविद्यालय शिक्षकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।