रांची: झारखंड के लिए गर्व की बात है। प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान सरला बिरला यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना (अमेरिका) के बीच शैक्षणिक करार पर सहमति बनी है। इस आशय से संबंधित एमओयू पर एसबीयू के डायरेक्टर जनरल प्रो गोपाल पाठक और यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना की वाइस प्रेसिडेंट जेनी ली ने हस्ताक्षर किए। दोनों विश्वविद्यालयों के बीच अब शोध, परामर्श, शैक्षणिक तथा अन्यान्य क्रियाकलापों से संबंधित गतिविधियों का आदान- प्रदान होगा।
इस एमओयू से दोनों विश्वविद्यालय के छात्रों को वृहत् शैक्षणिक परिवेश में अध्ययन करने का अवसर मिल सकेगा। साथ ही दोनों विश्वविद्यालय के विभिन्न विशेषज्ञों के सान्निध्य में छात्रों को नवीनतम और शोधपरक जानकारियां भी उपलब्ध हो पाएंगी। सरला बिरला विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती जयश्री मोहता, प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, विश्वविद्यालय के शासी निकाय के सदस्य अनंत जाटिया, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुए एमओयू पर हर्ष व्यक्त किया है।