एसबीयू में स्टेट एसएनएआई कॉन्फ्रेंस का आयोजन
रांची : प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी रांची के तत्वावधान में आज स्टेट एसएनएआई कॉन्फ्रेंस 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा विवि के कुलपति प्रो. सी जगनाथन, कुलसचिव प्रो. श्रीधर बी. दांडीन, संस्थान की प्राचार्या डॉ. सुबानी बाड़ा, प्रशासक आशुतोष द्विवेदी, उप प्राचार्या मीनल श्वेता, स्टेट टीएनएआई प्रेसिडेंट वी महालक्ष्मी, सेक्रेटरी सलीन सज जॉर्ज, ट्रेजरर श्रीमती थयमा पी टी, एसएनएआई एडवाइजर सोनम सैमुअल और अन्य विशिष्ट जन भी उपस्थित रहे।
कॉन्फ्रेंस के दौरान वक्ताओं ने नर्सिंग के पेशे में नेतृत्व सेवा और अनुसंधान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। साथ ही छात्रों को आत्मविश्वासी और जागरूक नागरिक बनाने में सहायक एसएनएआई के महत्व को भी रेखांकित किया।इस कांफ्रेंस का उद्देश्य नर्सिंग छात्रों को नेतृत्व, व्यक्तित्व विकास और रचनात्मकता के मंच प्रदान करना था।
आयोजन के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर प्रतिभागियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है।