रांची : प्रतिष्ठा शिक्षण संस्थान सरला बिरला विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्वारा टीसीएस-बीपीएस हायरिंग 2026 के लिए प्री प्लेसमेंट टॉक का आयोजन किया गया। टॉक में बीबीए, बीकॉम, बीए अंग्रेजी, बीए इकोनॉमिक्स, बीबीए एसबीपीएम-2026 के विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभाग के डीन हरिबाबू शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की प्रतिष्ठित आईटी कंपनियों में एक टीसीएस अपने कर्मचारियों को करियर के उच्च अवसर प्रदान करने के अलावा अन्यान्य सुविधाएं मुहैया करवाती है। कंपनी की पारदर्शी चयन प्रक्रिया में भाग लेकर स्नातक विद्यार्थी तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र में अपने करियर को संवार सकते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से इस वर्कशॉप का लाभ उठाने और पंजीकरण प्रक्रिया में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की। कंपनी के अधिकारियों ने पंजीकरण प्रक्रिया के विषय में छात्रों को वृहत जानकारी देते हुए उनके करियर से संबंधित मार्गदर्शन भी प्रदान करने में सहायता की।
इस अवसर पर विभाग के रितेश गुप्ता, कस्तूरी हजारिका, ऋषभ कुमार, रितु सिंह, सीबी कुणाल एवं टीसीएस के अधिकारी तथा विवि के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। एसबीयू के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने विवि परिसर में आयोजित इस प्री प्लेसमेंट टॉक के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है।













