रांची: प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सरला बिरला विश्वविद्यालय (SBU) में आज यानी मंगलवार को ‘ फ्रॉम इनोवेशन तो ऑनरशिप : अंडरस्टैंडिंग इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स ‘ विषय पर एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। इसमें बोलते हुए भारत सरकार के पेटेंट डिजाइन और ट्रेडमार्क के नियंत्रक जनरल के साथ पंजीकृत पेटेंट एजेंट देव प्रिया ने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) के अकादमिक जगत में उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इसके प्रकार, कॉपी राइट, प्लांट वैरायटी प्रोटेक्शन, ले आउट डिजाइनिंग एवं इंटीग्रेटेड ज्योग्राफिकल इंडिकेशन के विषय में भी बताया। साथ ही पेटेंट फाइल करने के तौर तरीकों और समयावधि के बारे में उपस्थित श्रोताओं को जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसबीयू के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन समेत विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकगण सम्मिलित हुए।
सरला बिरला विश्वविद्यालय के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है।