रांची: किसी को प्रतिष्ठा ऐसे ही नहीं मिलती। कुछ खास बात होती है तभी उसकी चर्चा होती है। प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सरला विश्वविद्यालय में इस साल का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार रहा है। अब तक विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों के 407 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हो चुका है। यह प्रक्रिया अब भी जारी है। प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से एसबीयू के विद्यार्थियों को देश की नामी-गिरामी कंपनियों में काम करने और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर हासिल होगा। इससे इन विद्यार्थियों के अभिभावकों में भी खुशी की लहर है।
देश विदेश की कंपनियों ने लिया हिस्सा
विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के डीन हरिबाबू शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष प्लेसमेंट में संस्थान के छात्र को अधिकतम 9 लाख रूपये प्रति वर्ष का पैकेज मिला। इस वर्ष का औसतन पैकेज चार लाख रूपये रहा है। इस बार संस्थान में देश विदेश की 150 से अधिक कंपनियों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया।
इन कंपनियों ने लिया हिस्सा
इस वर्ष डेलोइट, एक्सेंचर, टीसीएस, विप्रो, डी मार्ट, स्ट्रेडा, बिरला ओपस, डीएसपी म्युचुअल फंड, लीप , चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, आईडीबीआई बैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक, क्रॉस लिमिटेड, आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, बर्जर पेंट्स, आर्टेक एलएलपी, टाटा कैपिटल, टाटा एआईजी, फर्स्ट चॉइस रेडीमिक्स, ईएसएल स्टील लिमिटेड वेदांता, ईवाई, कॉग्निजेंट, ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, कृष्णा मारुति लिमिटेड, एलएंडटी मशीनरी, अपोलो टायर्स, सायकेम टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, लक्ष्मी एग्री कॉम्पोनेंट्स एंड फॉर्गिंग्स , एआरएफ डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड, सुब्रोस लिमिटेड, जेप्टो, शोभा लिमिटेड इत्यादि कंपनियों में विवि के विद्यार्थी अपनी जगह बनाने में सफल रहे।
विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर विवि के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक एवं कुलपति प्रो. सी जगनाथन ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है। संस्थान के छात्र-छात्राओं की सफलता का उल्लेख करते हुए उन्होंने विवि के अकादमिक माहौल, अनुशासन और विद्यार्थियों की लगन और कड़ी मेहनत को इसका श्रेय दिया है। विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान समेत राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।