रांची: झारखंड के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में एक बड़ा खेल आयोजन शुरू हुआ है.ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के तत्वावधान में ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के बैनर तले रांची डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन द्वारा ‘नेशनल रैपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप 2024-25’ का शुभारंभ आज सरला बिरला विश्वविद्यालय में हुआ. आयोजन 20 से 23 मार्च 2025 तक सरला बिरला विश्वविद्यालय में होगा. इस प्रतियोगिता में देशभर से 316 खिलाड़ी रैपिड और 292 खिलाड़ी ब्लिट्ज फॉर्मेट में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 50 इंटरनेशनल मास्टर और ग्रैंड मास्टर भी शामिल हैं.
प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि डीआरएम रांची जसमीत सिंह बिंद्रा ने अपने संबोधन में चेस खेलने के दौरान खिलाड़ियों के मूव्स और उनकी रणनीतियों पर बात की. साथ ही इस खेल के विभिन्न पहलुओं पर भी उन्होंने अपने विचार रखे. सरला बिरला विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने चेस के विषय में संक्षेप में बताते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सी जगनाथन ने खेल में हार-जीत के इतर खेल भावना को सर्वोपरि करार दिया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. उपस्थित लोगों को सरला बिरला विद्यालय की प्रधानाचार्या परमजीत कौर ने भी संबोधित किया.
अपने स्वागत भाषण आयोजन संयोजक मनीष कुमार और धन्यवाद भाषण सचिव नवजोत अलंग ने दिया.इस अवसर पर संयुक्त सचिव प्रभात रंजन एवं ऋचा संचिता, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, उपाध्यक्ष कुणाल आजमानी, राजीब चटर्जी, मिथिलेश पांडेय समेत सुनील कालरा, विक्रम साहू एवं रंजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे.
6..5 लाख रुपए की इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता से सिर्फ चार खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में आगामी एशिया के चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा इस प्रतियोगिता के टॉप 10 खिलाड़ियों के मुकाबला लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे कार्यक्रम के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति बिजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद सह संरक्षक डा प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामना प्रेषित की हैं.