रांची : डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग पर आयोजित छठे पर्यावरणीय सम्मेलन में सरला बिरला विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक वर्चुअल प्रेजेंटेशन के माध्यम से बतौर पैनलिस्ट सम्मिलित हुए। इस दौरान दुनिया भर से जुटे प्रख्यात पर्यावरणविदों, वैज्ञानिकों और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण हस्तियों ने पारिस्थितिकी तंत्र परिवर्तन, इससे उपज रही भयावहता और परिणामस्वरूप पड़ने वाले दूरगामी प्रभावों, वैश्विक आपदाओं, महासागरीय अम्लीकरण समेत नवीकरणीय ऊर्जा एवं इसके विभिन्न स्रोतों पर विस्तार से चर्चा की। प्रो. पाठक ने चर्चा के दौरान पर्यावरण के लिए लाभप्रद नीतियों, इसके विशद समाधान एवं टिकाऊ ऊर्जा स्त्रोतों की ओर बढ़ने और ग्रीनहाउस गैसों की सांद्रता को कम करने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र के सुधार की दिशा में वैश्विक स्तर पर उन्मुक्त एवं ईमानदारीपूर्वक पहल करने की आवश्यकता की बात कही।
सरला बिरला विश्वविद्यालय (SBU) के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने इस वैश्विक सम्मेलन में एसबीयू की भागीदारी पर हर्ष व्यक्त किया एवं प्रो पाठक को शुभकामना संदेश प्रेषित किया है।














