रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय (SBU) की टीम ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 के ग्रैंड फिनाले में शानदार जीत दर्ज की। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पूरे देश से चयनित प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
विश्वविद्यालय की कुल तीन टीमें (18 प्रतिभागी) इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के लिए चयनित हुई थीं, जिन्हें अलग-अलग स्थानों – गुंटूर, कोल्हापुर एवं कानपुर – में आयोजित अंतिम चरण के लिए भेजा गया था। सरला बिरला विश्वविद्यालय के एसपीओसी डॉ. मनोज पांडेय द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार, विजेता टीम में शामिल हर्ष कुमार, अंजली केशरी, हर्ष केशरी, अविनाश कुमार, रूपेश एवं प्रांशु रंजन की टीम विजेता रही। गौरतलब है कि सरला बिरला विश्वविद्यालय ने लगातार दो वर्षों तक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन -2024 एवं 2025 (सॉफ्टवेयर संस्करण) में विजेता बनकर संस्थान का मान बढ़ाया है।
राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में छात्र वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान के लिए नवाचार प्रेरित तकनीकी समाधान का विकास करते हैं। प्रतियोगिता में रचनात्मकता के अलावा टीमवर्क और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा हासिल होता है।
विवि के विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।














