रांची: प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सरला बिरला विश्वविद्यालय में आज शैक्षणिक सत्र 2024-25 के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर्स डे कार्यक्रम ‘आरंभ ‘ का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने नवोदित विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उन्हें सामान्य एवं शैक्षणिक जीवन में अनुशासन के महत्व के विषय में बताया.
उन्होंने विद्यार्थियों को किसी एक विषय पर ही केंद्रित न रहकर सीखने की प्रक्रिया से लगातार जुड़े रहने की सलाह दी.कुलपति प्रो सी जगनाथन ने विवि के विद्यार्थियों की मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए उम्मीद व्यक्त किया कि आनेवाले दिनों में कैंपस की बेहतरीन छवि को पहले की तरह ही वे बरकरार रख पाने में सक्षम होंगे.
कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. इस दौरान गीत, संगीत, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. साथ ही नए और पुराने छात्रों ने आपसी संवाद के माध्यम से एक दूसरे के साथ स्नेह और तालमेल का परिचय दिया.
एसबीयू में फ्रेशर्स डे के आयोजन पर विवि के माननीय प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की.