रांची : झारखंड में प्रकृति पर्व सरहुल की धूम है. जगह-जगह सरना स्थल पर पूजा हो रही है. पहान पूजा कर रहे हैं. जुलूस की तैयारी सुबह से ही हो रही है. आदिवासी समाज के लिए यह बहुत बड़ा पर्व है. झारखंड के अलग-अलग जिलों से सरहुल की शोभा यात्रा निकाले जाने की सूचना है.
रांची के सबसे महत्वपूर्ण सरना स्थल सिरम टोली में पहान ने पूजा अर्चना की. महिलाओं ने परंपरागत लिबास में सरना माता के गीत गाए. सरहुल को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सिरम टोली में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चौकसी बरती जा रही है. सरहुल को देखते हुए आज सुबह से ही रांची के शहरी क्षेत्र का ट्रैफिक रूट बदल गया है.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को सरहुल की शुभकामना दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने भी शुभकामना दी है.