रांची- झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की बात नहीं मानी जा रही है.झारखंड सरकार में इकलौते विधायक को हेमंत सोरेन ने मंत्री बनाया.अब चूंकि चुनाव होने जा रहा है .सीट शेयरिंग में समस्या उत्पन्न हो गई है.राजद को लग रहा है कि उसे गठबंधन के बड़े दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस कमतर आंक रही है.लिहाजा उसने अपना रुख खड़ा किया था.
बाद में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख नेता मनोज झा ने कहा कि हमारा उद्देश्य भाजपा को हराना है इसलिए इस उद्देश्य में उनकी पार्टी थोड़ा बहुत समझौता कर सकती है लेकिन जिस प्रकार से चार-पांच सीटों तक से मिटाने का प्रयास हो रहा है वह स्वीकार नहीं होगा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 22 सिंबल भेजा है.कम से कम गठबंधन के तहत 10 से 12 सीटें होनी ही चाहिए सोमवार 11 बजे तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन में रहेगा या नहीं.इसको लेकर रविवार रात भी मुख्यमंत्री आवास में बैठक हुई.











