रांची- 2005 में उषा मार्टिन कंपनी को पश्चिमी सिंहभूम के घाटकोरी स्थित लोह अयस्क माइंस का आवंटन किया गया था.उस आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे.इसको लेकर सीबीआई ने जांच शुरू की थी. ट्रायल अभी जारी है.
जिस वक्त इस माइंस का आवंटन हुआ था,उस समय खनन सचिव अरुण कुमार सिंह थे जो हाल ही में विकास आयुक्त के पद से रिटायर किए हैं.अरुण कुमार सिंह को सीबीआई कोर्ट ने समन भेजा था.आज यानी शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें शर्तों के साथ जमानत दे दी है.50- 50 हजार के दो निजी मुचलके और पासपोर्ट जमा करने की शर्त पर यह जमानत दी गई है.