जमुई : यह खबर जो है बिहार के जमुई जिले से आई है जहां अनोखी प्रेम कहानी ने मूर्त रूप लिया है. जानिए यह कैसे हुआ. दरअसल यह मामला कर्ज से जुड़ा हुआ है. जमुई के नकुल शर्मा ने कर्ज लिया था लेकिन वह इसे चुका नहीं पा रहा था. कर देने वाली कंपनी के रिकवरी एजेंट उसके घर पर बार-बार जा रहे थे. उसने कुछ ईएमआई दी थी लेकिन बकाया चल ही रहा था.लगातार घर पर जाने से उसके नैना नकुल शर्मा की पत्नी से लड़ गए. लगातार मिलने जुलने से नकुल शर्मा की पत्नी इंदिरा और रिकवरी एजेंट पवन यादव के बीच प्रेम के फूल खिलने लगे. बस क्या था वैलेंटाइन वीक में प्यार परवान चढ़ गया. नकुल शर्मा की पत्नी अपने पति से परेशान थी.वह शराब पीने का आदी था. बस रिकवरी एजेंट ने इंदिरा के समक्ष शादी का प्रपोजल रख दिया.
अपने पति नकुल शर्मा से परेशान इंदिरा ने पहले तो दिल दे ही दिया था.अब उसने अपना जीवन भी पत्नी केरूप में रिकवरी एजेंट पवन यादव को समर्पित कर दिया. दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.