मुंबई: रिजर्व बैंक आफ इंडिया भारत का केंद्रीय बैंक है. बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. इस बैठक में देश की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली गई है. 5 फरवरी को ही यह बैठक हुई जिसके बारे में रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने पत्रकारों को जानकारी दी. यह माना गया कि खुदरा महंगाई दर 4.6% रहने की संभावना है. बैंकों के लिए CRR की दर घटाकर 4 प्रतिशत कर दी गई है. इससे बैंक के पास पैसा अधिक रहेगा. 
रेपो रेट में कमी से मध्यम वर्ग को बड़ा लाभ हो सकता है. खासकर होम लोन सस्ता होगा. ईएमआई कम हो जाएगी. रिजर्व बैंक ने यह भी माना है कि इस साल विकास अधिकतम 7 % रहेगी. संजय मल्होत्रा ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है. रेपो रेट में कमी से बाजार में मुद्रा प्रचलन बढ़ेगा. लोगों का कहना है कि मध्यम वर्ग के लिए दिन अच्छे चल रहे हैं. पहले तो आयकर में 12 लाख तक की छूट मिली है. अब रेपो रेट में कमी का लाभ भी उसे मिलने जा रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिजर्व बैंक के इस निर्णय पर खुशी जताई है.













