नई दिल्ली : दिल्ली में भाजपा की सरकार का मुखिया कौन होगा यह तय हो गया है. रेखा गुप्ता को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. प्रवेश वर्मा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री होंगे. दिल्ली में हाल में हुए विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. आप को मात्र 22 सीटों से संतोष करना पड़ा. अरविंद केजरीवाल को भी हार का सामना करना पड़ा है. नई दिल्ली सीट पर प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को पराजित किया.
रेखा गुप्ता शालीमार बाग सीट से चुनाव जीती हैं. रेखा गुप्ता तेज तर्रार नेता रही हैं. 50 साल की रेखा गुप्ता को भाजपा नेतृत्व का पसंद बताया जा रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि आर एस एस की भी सहमति रही है.
प्रवेश वर्मा के नाम की चर्चा अधिक थी. पर रेखा गुप्ता ने बाजी मार लिया.