नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दिल्ली के रामलीला मैदान में भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ.इस शपथग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए.
रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, पंकज कुमार सिंह, कपिल मिश्रा,रविंद्र इंद्राज सिंह भी मंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली के उप राज्यपाल ने शपथ दिलाया.. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 27 साल के वनवास के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है.
शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री एनडीए घटक दल के नेता मौजूद थे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद थे.