रांची: महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद रघुनाथ महतो की पुण्यतिथि के अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने रांची के लोवाडीह स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मातृभूमि की रक्षा के लिए महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद रघुनाथ महतो के द्वारा दिया गया उनका बलिदान युगों-युगों तक सभी को देशभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा।”