रांची: झारखंड में सरहुल पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. रांची में सिरमटोली सरना धर्म स्थल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ पहुंचे.यहां पर जहां मुख्यमंत्री पूजा अर्चना कर रहे थे. उसी के दूसरी तरफ सरना स्थल पर ही फ्लाईओवर रैंप निर्माण को लेकर आदिवासी समाज का एक वर्ग विरोध प्रदर्शन करने लगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री ने परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना की.
पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव के नेतृत्व में आदिवासी संगठन ने काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.विरोधियों के निशाने पर अजय तिर्की भी थे.यहां भारी हंगामा हुआ.