रांची: झारखंड में टोबैको वाला गुटका की बिक्री पर प्रतिबंध लग गया है. इसके उत्पादन, वितरण और बिक्री पर रोक लगा दी गई है. गुटका पर यह प्रतिबंध पहले भी लगा था.लेकिन इस कारगर तरीके से अमल नहीं हो पा रहा था. झारखंड सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
गुटका के सेवन से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. बीमारी होती है. कैंसर का खतरा रहता है. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इसका सेवन भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.