रांची: Sarla Birla University में हो रहे ‘नेशनल रैपिड चेस चैंपियनशिप 2024-25’ के तीसरे दिन ग्यारहवें चक्र की समाप्ति के बाद प्रथम स्थान पर काबिज जीएम इनियन पीए (तमिलनाडु) को पुरस्कारस्वरूप 75,000 रुपए, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले जीएम प्रणेश एम (तमिलनाडु) को 60,000 रुपए, तृतीय स्थान पर जीएम निखिल (रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड) को 50, 000 रुपए, चौथे स्थान पर जीएम दीप्त्यान घोष (आरएस पीबी) को 40,000 रुपए और पांचवां स्थान हासिल करने वाले जीएम के. वेंकटरमण (आंध्र प्रदेश) को 30,000 रुपए की राशि मिली.
इस मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पचीस प्रतिभागियों को कुल चार लाख रुपए की ईनामी राशि दी गई.सरला बिरला विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन, कुलसचिव श्रीधर डांडीन, ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रो. विजय कुमार सिंह समेत आयोजन संयोजक मनीष कुमार, सचिव नवजोत अलंग ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने इस सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है.