मुंबई: शतरंज के खेल में दिमागी कौशल का महत्वपूर्ण स्थान है.भारत के विश्वनाथन आनंद ने अपने देश को अपनी प्रतिभा की बदौलत बड़ा सम्मान दिलाया है.एक और उभरते हुए खिलाड़ी हैं जो तेजी से खेल में आगे बढ़ रहे हैं. इनका नाम है आर प्रगनानंद. प्रगनानंद भारतीय ग्रैंड मास्टर हैं. अभी फिडे शतरंज विश्व कप टूर्नामेंट चल रहा है. इसमें उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है. अपनी प्रतिभा की बदौलत उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है.
अज़रबैजान में खेले जा रहे टूर्नामेंट में प्रगनानंद ने सेमीफाइनल में विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी फाबियानो कारूआना को पराजित किया. टाईब्रेकर के दौरान 3.5 -2.5 से पराजित किया. विश्व कप फाइनल में प्रगनानंद का मुकाबला विश्व नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन से होगा. हम आपको बता दें कि विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाले प्रगनानंद दूसरे भारतीय हैं. इस जीत के साथ से ही 2024 के कैंडिडेट्स में अपना स्थान बना लिए हैं.