रांची/ नई दिल्ली: झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य डॉ प्रदीप कुमार वर्मा को देवघर एम्स (AIIMS) के संस्थान निकाय के सदस्य के रूप में काम करने का मौका मिला है.
प्रदीप कुमार वर्मा झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता और महामंत्री है.झारखंड भाजपा के
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्यसभा के सदस्यों के द्वारा निर्वाचित प्रदीप कुमार वर्मा को देवघर एम्स के संस्थान निकाय के सदस्य के रूप में काम करने के लिए अधिसूचित किया है. इधर देवघर एम्स ने पत्र जारी कर डा प्रदीप कुमार वर्मा का स्वागत किया है. देवघर एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रो सौरभ वार्ष्णेय ने पत्र लिखकर संस्थान के निकाय सदस्य के रूप में स्वागत किया है. अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी है.