रांचीः यह बड़ी खबर है।राज्य की राजधानी रांची के रातू क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात राहुल दुबे गैंग के अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है।इस मुठभेड़ में पुलिस की तरफ से हुई गोलीबारी में राहुल दुबे गिरोह के दो कुख्यात अपराधी घायल हुए हैं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में गुप्त जानकारी मिली थी। ![]()
पुलिस ने दो अपराधियों को गोली मारी
वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को राहुल दुबे गैंग के गुर्गों के मूवमेंट के बारे में जानकारी मिली।ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने बताया कि अपराधियों के जमा होने की सूचना पर पुलिस की टीम ठाकुर गांव, खलारी और रातू थाना क्षेत्र के सीमा पर पहुंची थी। पुलिस को करीब आता देखकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी फायरिंग में दो अपराधियों को गोली लगी है जिन्हें घायल अवस्था में ही गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार एनकाउंटर के बाद तलाशी अभियान के दौरान रांची पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि मौके से 8 बेहतरीन पिस्टल दर्जनों कारतूस बरामद किए गए हैं।पूरे मामले में अभी भी तफ्तीश जारी है।










