नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी सुरंग हादसे के बारे में लगातार अपडेट ले रहे हैं उनकी चिंता सुरंग में फंसे मजदूरों को लेकर है.उन्होंने बुधवार को एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राहत और बचाव कार्य के बारे में जानकारी ली.

मालूम हो कि उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग में हादसा हुआ था जिसमें 41 मजदूर फंस गए हैं. इनमें 15 झारखंड के भी मजदूर हैं.फंसे हुए मजदूरों के परिजनों की चिंता बढ़ी हुई है.इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पूरी जानकारी ली.उन्हें पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग में फंसे मजदूर के लिए भोजन, दवा पानी की आपूर्ति की जानकारी दी.साथ ही सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए एक्सपर्ट्स के द्वारा किए जा रहे काम की ताजा जानकारी दी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हादसे के संबंध में अपडेट ले रहे हैं.इससे हम लोगों का मनोबल भी बढ़ा है.











