नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं.सोमवार को प्रधानमंत्री सबसे पहले पेरिस के लिए रवाना हुए .वे यहां आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे. उसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रो से वार्ता करेंगे भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा होगी विभिन्न क्षेत्रों में परस्परसहयोग के बारे में वार्ता होगी 
प्रधानमंत्री 12 फरवरी को अमेरिका पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अमेरिका में बड़ा इंतजाम किया गया है. अमेरिका में दूसरी बार राष्ट्रपति बने डनाल्ड ट्रंप से मुलाकात का कार्यक्रम है. भारत और अमेरिका के बीच अच्छे संबंध रहे हैं. लेकिन कुछ दिनों पूर्व जिस प्रकार से अमेरिका ने अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को हथकड़ी बांधकर वापस भारत अपने प्लेन से जानवरों की तरह व्यवहार करते हुए भेजा वह चिंता का विषय है.
अमेरिका ने बिल्कुल अमानवीय व्यवहार किया है. भारत सरकार की ओर से कोई जरूरत प्रतिरोध नहीं किया गया. इस कारण से केंद्र की मोदी भारत में विपक्ष के निशाने पर रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच वार्ता होगी. भारत के वार्ता में कई महत्वपूर्ण विषय आ सकते हैं. भारत की अर्थव्यवस्था और मेक इन इंडिया के अभियान से जो आत्मनिर्भरता आई है उससे अमेरिका का बाजार प्रभावित हुआ है. रक्षा क्षेत्र में अमेरिका से उपकरण का आयात काम गया है. इन सब चीजों से भारत में अपने ही उत्पाद अच्छे बन रहे हैं. लिहाजा अमेरिका को इससे परेशानी है.












