नई दिल्ली : विपक्ष का लगातार विभिन्न मुद्दों पर हमला झेल रही मोदी सरकार ने लोगों का दिल जीतने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए हैं.रसोई का खर्च कम करने का प्रयास किया गया है.उधर उज्जवला गैस के लाभुकों को भी राहत दी गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें चंद्रयान- 3 की सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी गई. इसके अलावा अन्य प्रस्तावों पर तो मोहर लगी ही लेकिन चर्चा के लिए एक सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव जिससे लोगों को बड़ा फायदा होगा, वह है घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कमी करने का निर्णय. सभी तरह के घरेलू गैस उपभोक्ताओं को अब एक सिलेंडर पर 200 रुपए कम देने होंगे. इससे किचन का खर्च कम होगा. के पैर पड़ने वाली भर कम होगी. वहीं केंद्र सरकार ने कैबिनेट के की बैठक में यह भी फैसला लिया कि उज्जवला गैस योजना के लाभुकों को कुल 400 रुपए प्रति सिलेंडर लाभ मिलेगा.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए देश की घरेलू महिलाओं के लिए ओणम और रक्षाबंधन का इसे एक तोहफा बताया. केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी मीडिया को देते हुए कहा कि बहनों और माताओं को यह एक तोहफा है.
कैबिनेट ने यह भी फैसला लिया है कि उज्जवला गैस योजना के तहत 75 लाख नए लाभुकों को इसका लाभ मिलेगा. नए लाभुकों को मिलाकर देश में 10.35 करोड़ ऐसे उज्ज्वला गैस योजना के लाभुकों की संख्या हो जाएगी.
देश में महंगाई एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है .विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमला करता आ रहा था.खास तौर पर गैस सिलेंडर की कीमत को लेकर विपक्ष ज्यादा हमलावर था. विपक्ष का यह दबाव आम लोगों के लिए थोड़ी राहत लेकर जरूर आया है. या आम लोगों के लिए राहत देने वाला निर्णय बताया जा रहा है.
झारखंड में भी घरेलू सिलेंडर की कीमत कम होने पर राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. भाजपा नेताओं ने केंद्र के निर्णय का स्वागत किया है .भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के मौके पर देश की महिलाओं के लिए सिलेंडर के दाम कम कर एक तोहफा दिया है.उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जाता है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने भी घरेलू गैस सिलेंडर में कमी को लेकर केंद्र सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के प्रति आभार जताया. भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है. महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने भी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कमी के निर्णय की तारीफ करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के प्रति आभार जाता है. झारखंड में सत्ता पक्ष के दलों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि चुनाव आ रहा है. इसलिए मोदी सरकार घबराई हुई है.इस तरह के निर्णय से भाजपा या एनडीए को किसी प्रकार का लाभ नहीं होने जा रहा है.देश की जनता सब समझ रही है.