नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी चार दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना दिल्ली से हो गए.इस यात्रा के दौरान वे पहले दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग पहुंचेंगे.यहां वे 15 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. मुख्य रूप से ‘ब्रिक्स- अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस संवाद’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे. रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ब्रिक्स सहयोग के मजबूत एजेंडे को बढ़ावा दे रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरिच और ब्रिक्स प्लस संवाद में हिस्सा लेने के अतिरिक्त इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत का एक बिजनेस डेलीगेशन भी अफ्रीका गया है.
हम बता दें कि कोरोना महामारी के कारण तीन साल के बाद ब्रिक्स का यह फिजिकल समिट हो रहा है.भारत एक मजबूत भागीदार के रूप में इस अंतरराष्ट्रीय संगठन में हिस्सा लेता रहा है. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरील रामाफोसा के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के साथ द्विपक्षीय विषयों पर भी चर्चा होगी. पीएम मोदी 25 अगस्त को ग्रीस पहुंचेंगे. यहां पर ग्रीस के प्रधानमंत्री के साथ वार्ता करेंगे. उल्लेखनीय है कि पिछले 40 वर्ष में ग्रीस की यात्रा करने वाले मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ग्रीस की यात्रा से बहुआयामी संबंधों के नए अध्याय की शुरुआत होगी.पीएम नरेंद्र मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री किरिआकोस मिसोताकिस के न्यौता पर जा रहे हैं. मालूम हो कि ‘ब्रिक्स’ के सदस्य देशों में भारत के अलावा ब्राजील, चीन, रूस और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.












