नई दिल्ली:भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन किया.सोमवार को नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया और अमेरिका का दूसरी बार राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी.मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. शपथ ग्रहण समझ में भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने हिस्सा लिया था. कामकाज संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह बधाई दी है.
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना प्रिय मित्र बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट के माध्यम से कहा है कि भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे.इसके अलावा वैश्विक शांति और मानव कल्याण के लिए दोनों देश समन्वय बनाकर काम करेंगे.उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की दोस्ती विश्व विख्यात है.पिछले नवंबर में अमेरिका के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की थी.वे अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं.संयुक्त राज्य अमेरिका में कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक राष्ट्रपति नहीं बन सकता है.