नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र शुरू होने से पहले पत्रकारों से बात की है.संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत हुई उन्होंने कहा कि तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट सत्र है.उन्होंने यह विश्वास जताया कि 2047 के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में यह बजट सत्र और कल पेश होने वाला आम बजट सहायक साबित होगा.
उन्होंने आगे कहा कि संसद के बजट सत्र के समय का बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए.उन्होंने कहा कि सरकार हर संवेदनशील विषय पर चर्चा के लिए तत्पर रहती है.मालूम हो कि आज से संसद का बजट सत्र शुरू हुआ है.इस बजट सत्र को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने संबोधित किया.उन्होंने अपने अभिभाषण में केंद्र की मोदी सरकार के विजन को पेश किया. संसद का बजट सत्र दो चरण में होगा.पहले चरण आज से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा.1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी.