रांची : पूरे देश से लगभग 15 00 स्कूली छात्र छात्राएं रांची की धरती पर आए हैं.यहां पर 68वीं स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.रविवार को इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया.इस मौके पर रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह भी मौजूद थे.उद्घाटन समारोह काफी भव्य तरीके से आयोजित हुआ.
अंडर-19 उम्र वर्ग का यह स्पोर्ट्स इवेंट है.यह इवेंट 8 जनवरी तक चलेगा.कई खिलाड़ियों को रांची का मौसम बहुत अच्छा लग रह लग रहा है.केरल से आई एक महिला खिलाड़ी ने कहा कि यहां पर व्यवस्था अच्छी है.रांची काफी खूबसूरत शहर है, वहीं महाराष्ट्र से आई एक लड़की ने कहा कि वॉशरूम की बड़ी समस्या है.इसके अलावा केरल से आई एक महिला खिलाड़ी ने भी ऐसी ही शिकायत की है.इन खिलाड़ियों को सबसे अधिक वॉशरूम जाने में परेशानी हो रही है.वह काफी गंदा है.
PostNxt ने टॉयलेट का मुआयना किया तो शिकायत सच निकली.बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के टॉयलेट में गंदगी देखी गई. इसकी शिकायत अधिकारियों के समक्ष भी की गई. अधिकारियों ने तत्काल तो गंभीरता दिखाई और कहा है कि व्यवस्था जल्द दुरुस्त कर ली जाएगी. हम झारखंड के मुख्यमंत्री से यह मांग करते हैं कि खिलाड़ियों की शिकायत को तत्काल दूर किया जाए ताकि देशभर में झारखंड की छवि अच्छी बन सके.