मुआन- दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा हुआ है.थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से जेजू एयरलाइंस का विमान दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट आ रहा था. मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ है.इसका एक वीडियो वायरल भी हुआ है.
@
बताया जा रहा है कि लेडिस गियर की खराबी और एक पक्षी के टकराने से विमान अनियंत्रित हो गया और एयरपोर्ट के रनवे पर रुकने के बजाय आगे बढ़ता चला गया और एयरपोर्ट की दीवार से जा टकराया.इस कारण विमान में भीषण आग लग गई.राहत और बचाव कार्य भी तत्काल शुरू किया गया लेकिन आग की वजह से बड़ी परेशानी हुई.ताजा जानकारी के अनुसार इसमें 181 लोग सवार थे जिसमें कुछ क्रू मेंबर्स भी थे.सिर्फ दो लोगों को बचाया जा सका है.दक्षिण कोरिया की सरकार दें इसे राष्ट्रीय त्रासदी बताया है.