जम्मू-कश्मीर, 24 अप्रैल 2025 –
जम्मू-कश्मीर एक बार फिर आतंक की चपेट में है। उधमपुर जिले के डुडु-बसंतगढ़ इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुई भीषण मुठभेड़ अब भी जारी है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया। “व्हाइट नाइट कोर” की ओर से जारी बयान के मुताबिक, विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन चलाया गया था। आतंकियों से संपर्क होते ही फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और सर्वोत्तम चिकित्सा के बावजूद शहीद हो गया।
उधर, पहलगाम के पर्यटन स्थल बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला दिया है। सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने पहले पहचान पूछी, फिर हिंदू बताकर 26 निर्दोष पर्यटकों को गोलियों से भून दिया। इस हमले में दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय लोग भी मारे गए हैं। लगभग 14 लोग घायल हैं, जिनका इलाज श्रीनगर और अनंतनाग के अस्पतालों में जारी है।
इस वीभत्स नरसंहार की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी “द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)” ने ली है। यह हमला श्री अमरनाथ यात्रा से कुछ ही दिन पहले हुआ है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं।
पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है – पुंछ, बायसरन, और उधमपुर सहित विभिन्न इलाकों में संदिग्धों की धरपकड़ के लिए सेना, SOG और पुलिस एक साथ काम कर रहे हैं।
🔴 मुख्य बिंदु:
उधमपुर में मुठभेड़ में एक जवान शहीद
पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या
TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी
श्री अमरनाथ यात्रा से पहले बड़ा आतंकी हमला
पूरे इलाके में हाई अलर्ट और तलाशी अभियान तेज