रांची – झारखंड की हेमंत सरकार ने सिरमटोली सरना स्थल को लेकर 30 मार्च को हुए प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर रोक लगा दी है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रह आदेश पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को दिया है. इस प्रदर्शन को लेकर पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव और लगभग दो दर्जन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरना धर्म स्थल का मामला धार्मिक विषय से जुड़ा है.फ्लाईओवर के रैम्प को लेकर यह विरोध था. इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.