रांची- झारखंड की राजधानी रांची में बड़ा खेल आयोजन हो रहा है.8 जनवरी तक यह चलेगा.राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2024- 25 के तहत लगभग 1500 खिलाड़ी इस खेल समागम में हिस्सा लेंगे.अंदर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता को 68वीं स्कूली राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के नाम से जाना जा रहा है.झारखंड की 49 सदस्य टीम इसमें हिस्सा ले रही है.इसका उद्घाटन रविवार को अपराह्न 3 बजे होने वाला है. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन इसका उद्घाटन करेंगे. झारखंड को इस बड़े खेल इवेंट की मेजबानी का जिम्मा दिया गया है.












