रांची: जिले के नामकुम थाना अंतर्गत एक बड़ी घटना गुरुवार की सुबह हुई है.अपराधियों ने हाहाप पंचायत के मुखिया नन्हे कच्छप को गोली मारी है.गंभीर अवस्था में उन्हें रिम्स भेजा गया है.नामकुम पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.
अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. प्रथम दृष्टया यह मामला जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.