बोकारो : ख़बर बोकारो से है. एक घुसखोर मु
खिया घूस लेते धराया है. धनबाद की एसीबी की टीम ने चंद्रपुरा के पपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को धर दबोचा है. वह प्रधानमंत्री आवास योजना की इकाई के लिए आवेदन किए पात्र लाभुक से अनुशंसा के लिए रिश्वत मांग रहा था. लाभुक ने इसकी जानकारी एसीबी के धनबाद कार्यालय को दी. शिकायत का सत्यापन किया गया.
सत्यापन में शिकायत सच निकली तो फिर आज सोमवार को जाल बिछाकर धनबाद एसीबी की छापामार टीम ने 10 हजार रुपए घूस लेते कार्तिक महतो को पकड़ लिया. उसे धनबाद ले जाया गया है.