नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सांसदों का वेतन और भत्ता बढ़ा दिया है.पूर्व सांसदों की पेंशन भी बढ़ाई गई है.संसदीय कार्य मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार सांसदों के वेतन में 24% की वृद्धि की गई है. वर्तमान समय में सांसदों को प्रति माह एक लाख रुपया वेतन मिल रहा है.यह अब बढ़कर 124000 हो जाएगा.
प्रतिदिन का भत्ता भी बढ़ा दिया गया है.दैनिक भत्ता भी 2000 से बढ़ाकर ढाई हजार कर दिया गया है.पूर्व सांसदों की पेंशन भी बढ़ा दी गई है.पहले पेंशन के रूप में उन्हें प्रतिमा 25000 मिला करती थी.अब इसे बढ़ाकर 31000 कर दिया गया है.अधिसूचना के अनुसार इसका लाभ एक अप्रैल 2023 से मिलेगा.यह तर्क दिया गया है कि महंगाई की वजह से वेतन और भट्ट बढ़ाना जरूरी हो गया था.