दिल्ली: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर बड़ी बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. वैसे अभ्यर्थी जो दिल्ली पुलिस में इस पद पर नौकरी करना चाहते हैं, वे आवेदन जल्द से जल्द भरें.
एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग ने यह नियुक्ति प्रक्रिया के लिए आवेदन मांगना शुरू किया है.कुल 7547 रिक्तियां हैं. 30 सितंबर तक आवेदन ऑनलाइन भरने के उपरांत अगर किसी प्रकार की त्रुटि रह गई है तो 3 से 4 अक्टूबर तक आपको आवेदन भरने के मौके मिलेंगे. इसी साल दिसंबर महीने में कंप्यूटर आधारित प्रतियोगिता परीक्षा होगी.इसमें पास करने के उपरांत फिजिकल टेस्ट होगा.
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए इस बड़ी बहाली के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करने वाले हैं. कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों से आवेदन भरने से पहले अच्छी तरह से सारे निर्देशों का अध्ययन करने को कहा है. सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क मात्र 100 रुपए रखे गए हैं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा.