वॉशिंगटन डीसी :संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एयरपोर्ट के समीप बड़ा हादसा हुआ है.यहां एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें 60 से अधिक पैसेंजर के मारे जाने की आशंका है.राहत और बचाव कार्य जारी है.ताजा जानकारी के अनुसार वॉशिंगटन डीसी के रोनाल्डो रीगन एयरपोर्ट के समीप यह हादसा हुआ है.
सेना का हेलीकॉप्टर दूसरी तरफ से कंसास से आ रहे पैसेंजर विमान से टकरा गया.रात के अंधेरे में जो दृश्य देखा है उसके अनुसार हेलीकॉप्टर जैसे टकराया और यह दृश्य आगे के गोले में बदल गया है.पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह दृश्य साफ देखा जा रहा है.एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार हादसे की जांच की जा रही है.यह पता लगाया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर को मूवमेंट का किस प्रकार से और किधर जाने का निर्देश दिया गया था.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं.उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.