रांची : राज्यसभा सांसद और झामुमो नत्री महुआ माजी सड़क हादसे का शिकार हो गई हैं. प्रयागराज से रांची लौटने के क्रम में लातेहार के एन एच 75 पर सदर थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. महुआ माजी की गाड़ी ट्रक से टकरा गई. समझा जा रहा है कि संभवतः महुआ माजी का ड्राइवर झपकी में ट्रक से जा टकराया.
घटना बुधवार की सुबह हुई. महाकुंभ स्नान करने के बाद महुआ माजी रांची अपनी गाड़ी से लौट रही थीं. उनके साथ पुत्र समिति माजी और बहू कृति माजी भी थे. दोनों घायल हैं.लातेहार में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सभी खतरे से बाहर बताए गए हैं.