प्रयागराज : प्रयागराज महाकुंभ का अंतिम स्नान आज चल रहा है.सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग संगम स्नान कर रहे हैं.आज के स्नान का विशेष महत्व यह है कि जो श्रद्धालु महाशिवरात्रि के दिन होने वाले स्नान करते हैं, उन्हें पिछले जन्म के पाप से भी मुक्ति मिलती है और उन्हें स्वर्ग की प्राप्ति होती है.सुबह से ही यह देखा जा रहा है कि प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं.
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज के स्नान और भीड पर नजर रखे हुए हैं.लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं.144 साल बाद लगे इस महाकुंभ ने एक रिकॉर्ड बनाया है.
13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ स्नान से लेकर आज तक 62 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया है.कुछ घटनाओं को छोड़कर इतने बड़े धार्मिक समागम का बड़ा ही सफल आयोजन हुआ है.देश-विदेश से आए लोगों ने यहां की व्यवस्था की तारीफ की है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी यह कोशिश रही कि लगातार महाकुंभ के संबंध में जानकारी से अपडेट रहे.