गढ़वा: जिले के कांडी थाना अंतर्गत मदरसा इस्लामिया कांडी में खाना खाने से 19 बच्चे बीमार पड़ गए.जानकारी के अनुसार सभी बच्चे खाने के कुछ देर के बाद ही उल्टी करने लगे और बेहोश होने लगे.इसके बाद मदरसा के प्रिंसिपल एवं शिक्षक को जानकारी मिली तो आनन-फानन में सभी बीमार बच्चो को कांडी उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज नहीं होने के कारण सभी बच्चों को निजी वाहन से मझिआंव रेफरल अस्पताल लाया गया जहां पर उपस्थित रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों की टीम के द्वारा सभी बच्चों का इलाज शुरू किया गया.
इस संबंध में डॉ गोविंद प्रसाद सेठ ने बताया कि सभी बच्चे अभी ठीक-ठाक हैं. फूड प्वाइजन हो गया था जिसका इलाज किया गया है.सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.इधर मदरसा शिक्षक एवं बच्चों से मालूम हुआ है कि किसी द्वारा दाल में चूहा मारने वाली दवा मिला दिया गया था.साथ ही इधर घटना के संबंध में मदरसा के मौहतमी अब्दुल माजीद ने बताया कि मदरसा में लगभग 200 बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं जिनमें बाहर से आए 20 बच्चे मदरसा में ही रहते हैं.आवासीय सभी 20 बच्चों मे 19 बच्चे ने खाना खाया.उसके बाद इन लोगों का हालत बिगड़ने लगी. उल्टी करने लगे और बेहोश होने लगे.जिसके बाद आसपास के स्थानीय लोगों को सूचना दी गई.उसके बाद सभी लोगों को निजी वाहन से मझिआंव अस्पताल लाया गया.फिर इनका इलाज शुरू हुआ.