रांची – बिजली विभाग (JBVNL) को आज झारखंड हाईकोर्ट से कड़ी फटकार लगी है. सरहुल पर्व के मौके पर हर साल की भांति इस बार भी नौ घंटे तक लगातार बिजली आपूर्ति बंद करने से हाईकोर्ट ने बिजली विभाग के अधिकारियों को तलब किया.
महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि जुलूस के कारण बिजली आपूर्ति रोकी जाती है. कोई हादसा नहीं हो, इसके लिए यह अहतियाता के तौर पर निर्णय लिया जाता है.
झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एम एस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने कहा कि अनिवार्य सेवा को इस तरह नहीं रोका जाता है. इसके लिए सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आगे से इसका ध्यान रखना चाहिए. इस मामले को हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया. इस मामले पर अगली सुनवाई 9 अप्रैल को होगी.