रांची : परिसीमन का जो प्रस्ताव सामने आया है उसे झारखंड मुक्ति मोर्चा को खतरा महसूस हो रहा है. जबकि झारखंड में लोकसभा सीटों की संख्या बढ़कर 24 हो जाएगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा का कहना है कि भाजपा की साजिश चल रही है कि जहां उसका जनाधार नहीं है वहां आरक्षित सीटों की संख्या कम हो जाए और सामान्य सीटों की संख्या बढ़ जाए.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का कहना है कि पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के साथ साजिश हो रही है.जिन क्षेत्र मे भाजपा का जनाधार नहीं है उन राज्यों में लोकसभा की सीटें कम बढ़ रही हैं. इसके विरोध में दक्षिण भारत में आवाज उठ रही है. इसलिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक 22 मार्च को होगी. उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में सामान्य लोकसभा सीट की संख्या बढ़ जाएगी. इससे भाजपा को लाभ होगा.