गिरिडीह : कभी भी किसी को काम नहीं आंकना चाहिए.झारखंड के लोग भी कम नहीं हैं.यहां भी एक से एक पैसे वाले और रईस मिजाज लोग हैं.हम बात कर रहे हैं एक ऐसे कारोबारी कि जो झारखंड के गिरिडीह के रहने वाले हैं.उनका नाम सुरेश जालान है.
आज सुरेश चालान चर्चा में इसलिए है कि उन्होंने एक हैरत करने वाला काम किया है.दरअसल इन्होंने 90 करोड रुपए में एक प्लेन खरीदा है.यह जेट प्लेन गिरिडीह के बोडो हवाई पट्टी पर उतरा.जब यह बात धीरे-धीरे फैली तो लोग जानने लगे.सुरेश जालान के बारे में कहा जाता है कि वह कार्बन रिसोर्सेज के बड़े कारोबारी हैं.देश में उनका प्रसिद्ध उद्योगपति में नाम है.पैसे वालों की सूची में 299 वां स्थान है.तो आप समझ सकते हैं कि सुरेश जालान ने झारखंड का मान बढ़ाया है.संभवत झारखंड के वे पहले व्यक्ति होंगे जिन्होंने यह प्लेन खरीदा है.शनिवार को यह प्लेन स्विट्जरलैंड से गिरिडीह पहुंचा.यह भी जानकारी मिली है कि सुरेश जालान सपरिवार इस प्लेन से सिंगापुर की यात्रा करने वाले हैं. 10 सीटर वाला यह प्लान है.सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर चर्चा तेज है.