रांची- षष्टम् झारखंड विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है यह 12 दिसंबर तक चलेगा इस विशेष सत्र के दौरान नवनिर्वाचित सभी विधायक सदन की सदस्यता लेंगे. चार दिनों की सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा उम्मीद की जा रही है कि रविंद्र नाथ महतो एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष चुने जाएंगे इस संबंध में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक में लगभग सहमति बन गई है यह बैठक रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में उनके कांके रोड स्थित आवास में हुई थी.
कोई विपक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी करने के लिए रविवार को बैठक बुलाई थी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में यह बैठक हुई नेता का चुनाव नहीं हुआ है बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस संबंध में आने वाले दिनों में निर्णय लिया जाएगा रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शामिल नहीं हुए.चंपई सोरेन सरायकेला से भाजपा विधायक है.