रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरिडीह में ट्रक से पेपर अनलोड करने के दौरान ब्लेड से पेपर का बंडल फाड़ा गया. वहीं से पेपर लीक हुए.
इस संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में पता चला कि गिरिडीह से पेपर लीक हुआ और कोडरमा में यह वाट्सएप के माध्यम से फैल गया.पेपर लीक मामले में तकनीकी सेल के माध्यम से पुलिस ने इसका भंडाफोड़ किया है.डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि जांच कभी है. गिरिडीह में जिस स्थान पर प्रश्न पत्र गोदाम में रखा गया वह नगर निगम का भवन था. ट्रक केंपस में नहीं घुस सका. इसलिए टोटो के माध्यम से उसे यथा स्थान रखा गया.इसी दौरान ब्लेड से पेपर का बंडल काटा गया.