रांची: परीक्षा का सीजन शुरू हो रहा है झारखंड की बात करें तो यहां झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा 11 फरवरी से परीक्षा का आयोजन हो रहा 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो रही है. मालूम हो कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का आयोजन 11 फरवरी से 03 मार्च तक होगी. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली में 9.45 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 बजे अपराह्न से 5.15 बजे अपराह्न तक होगी.जैक ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले कुछ जरूरी गाइडलाइंस भी दिए गए हैं ताकि उन्हें परीक्षा के दौरान कोई समस्या ना हो.पूरे राज्य में मैट्रिक के लिए 1305 और इंटर के लिए 795 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.इनमें
7,83,711 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं में
मैट्रिक के लिए चार लाख 33,866 जबकि इंटर के लिए 3,49825 छात्र शामिल हो रहे हैं. 2024 की तुलना में मैट्रिक में 12,208 और इंटर के तीनों संख्याओं में 5,267 परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के सचिव जयंत कुमार मिश्रा ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी डीसी को दिशा निर्देश दिए गए हैं.उड़न दस्ता टीम को भी लगाया गया है.केंद्र अधीक्षक को ही सिर्फ मोबाइल ले जाने की आदेश दिया गया है और कोई भी केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकता है.11 फरवरी से वोकेशनल कोर्स की परीक्षा होगी हालांकि इसमें स्टूडेंट की संख्या कम है.लेकिन 13 फरवरी से जो परीक्षाएं होंगी उसमें परीक्षार्थी मूल रूप से शामिल होते हैं. परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह भी है.