रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के दो पेपर रद्द कर दिए गए हैं सायंस और हिंदी के पेपर रद्द कर दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर कल से ही पेपर वायरल हुआ था. लेकिन कल जैक प्रशासन ने पेपर लीक होने से साफ इंकार किया था.
जैक के अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा ने रद्द करने की बात करते हुए कहा कि इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं. डीसी से रिपोर्ट मांगी गई है. झारखंड में पेपर लीक का यह मामला नया है. मैट्रिक स्तर पर पेपर पहले लीक नहीं हुआ था.अभी तक जेपीएससी परीक्षा,JSSC की परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं.इसकी जांच भी चल रही है .